GMCH STORIES

एनबीएसएल और केनरा बैंक ने यूपीआई भुगतान को सशक्त बनाने के लिए साझेदारी की

( Read 332 Times)

15 Jan 26
Share |
Print This Page

एनबीएसएल और केनरा बैंक ने यूपीआई भुगतान को सशक्त बनाने के लिए साझेदारी की

उदयपुर : एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) ने केनरा बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत बैंक के भुगतान ऐप Canara ai1Pe पर यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान सक्षम किए जाएंगे। इस साझेदारी से केनरा बैंक के ग्राहकों और गैर-ग्राहकों दोनों के लिए सुरक्षित और स्केलेबल डिजिटल भुगतान की सुविधा और मजबूत होगी। यह सहयोग भीम के बैंक प्लग-इन क्षमताओं का उपयोग करता है, जिसके माध्यम से केनरा बैंक के ऐप पर यूपीआई सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे अनुपालन, विश्वसनीयता और सिस्टम स्केलेबिलिटी सुनिश्चित करते हुए नए यूपीआई फीचर्स को तेजी से अपनाया जा सकेगा।
इस सहयोग के माध्यम से केनरा बैंक को भीम पेमेंट्स ऐप के तहत लॉन्च किए जाने वाले नवीनतम यूपीआई फीचर्स और अपग्रेड्स तक पहुंच मिलेगी। यह इंटीग्रेशन बेहतर सुरक्षा, संचालनात्मक मजबूती और स्केलेबिलिटी को समर्थन देता है, साथ ही एक स्वतंत्र यूपीआई इंटरफेस के विकास, रखरखाव और नियमित अपग्रेड में लगने वाली लागत और संसाधनों को कम करने में भी मदद करता है। इसके साथ ही यह नियामकीय और इकोसिस्टम से जुड़ी आवश्यकताओं के निरंतर अनुपालन को भी सुनिश्चित करता है।
एनबीएसएल की एमडी एवं सीईओ, ललिता नटराज ने कहा कि यह सहयोग विश्वसनीय और स्केलेबल तकनीक के माध्यम से यूपीआई सेवाओं की आपूर्ति को मजबूत करने के साझा प्रयास को दर्शाता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहकों को यूपीआई सुविधाओं तक निरंतर पहुंच मिले, साथ ही यूपीआई इकोसिस्टम के निरंतर विकास के बीच बैंक की संचालनात्मक और अनुपालन आवश्यकताओं को भी समर्थन मिले। केनरा बैंक का भरोसा और एनबीएसएल की तकनीकी बैकएंड मिलकर इस ऐप को सशक्त बनाते हैं। केनरा बैंक इस दृष्टिकोण को अपनाने वाला पहला बैंक है। एनबीएसएल अन्य बैंकों के साथ भी बातचीत कर रहा है ताकि उनकी यूपीआई क्षमताओं को और मजबूत तथा विस्तारित किया जा सके।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like