GMCH STORIES

टैलीप्राइम 7.0 लॉन्च: एमएसएमई के लिए डिजिटल कामकाज और कनेक्टिविटी हुई और भी सहज

( Read 705 Times)

15 Jan 26
Share |
Print This Page

टैलीप्राइम 7.0 लॉन्च: एमएसएमई के लिए डिजिटल कामकाज और कनेक्टिविटी हुई और भी सहज

एसबीआई और एक्सिस बैंक के साथ बेहतर इंटीग्रेशन, डेटा सुरक्षा भी हुई मजबूत~

बेंगलुरु : भारत की अग्रणी बिज़नेस ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर कंपनी टैली सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने टैलीप्राइम 7.0 के लॉन्च की घोषणा की। यह लॉन्च टैलीप्राइम प्लेटफॉर्म के पाँच वर्ष पूरे होने का प्रतीक है। शुरुआत से ही टैलीप्राइम का उद्देश्य एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों) के लिए डिजिटलीकरण को सरल, भरोसेमंद और व्यावहारिक बनाना रहा है। टैलीप्राइम 7.0 इसी सोच को
आगे बढ़ाते हुए गहरे इंटीग्रेशन, स्मार्ट ऑटोमेशन और मज़बूत डेटा सुरक्षा के साथ व्यवसायों को एक अधिक जुड़ा हुआ और सहज अनुभव प्रदान करता है। पिछले कुछ वर्षों में टैलीप्राइम ने ई-इनवॉइस, ई-वे बिल, जीएसटी अनुपालन और रोज़मर्रा के वित्तीय
कार्यों में कारोबारियों का भरोसेमंद साथी बनकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कनेक्टेड बैंकिंग और टैलीप्राइम क्लाउड एक्सेस जैसी सुविधाओं ने व्यवसायों को कहीं से भी सुरक्षित तरीके से काम करने की स्वतंत्रता दी है।
टैलीप्राइम 7.0 इस ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को और मजबूत करता है। यह उन तीन मूलभूत आवश्यकताओं को सशक्त करता है जिन पर एमएसएमई रोज़ाना निर्भर रहते हैं—काम की निरंतरता, स्पष्टता और नियंत्रण। एसबीआई और एक्सिस बैंक के साथ बेहतर इंटीग्रेशन के ज़रिए अब व्यवसाय सीधे टैलीप्राइम के भीतर भुगतान कर सकते हैं, रियल-टाइम बैलेंस और स्टेटमेंट देख सकते हैं तथा तुरंत बैंक रिकन्सिलिएशन कर सकते हैं। इससे रोज़मर्रा के वित्तीय कार्य अधिक तेज़, पारदर्शी और भरोसेमंद बनते हैं। एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड के सहयोग से विकसित भारत कनेक्ट फॉर बिजनेस के माध्यम से खरीदार और विक्रेता के बीच इनवॉइस और भुगतान अपने-आप जुड़ जाते हैं। इससे मैनुअल हस्तक्षेप कम होता है और रिसीवेबल्स व पेयेबल्स में सटीकता बढ़ती है।
टैलीप्राइम 7.0 में बेहतर टैलीड्राइव अनुभव भी शामिल है, जो व्यवसायिक डेटा को और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाता है। उन्नत एन्क्रिप्शन, मज़बूत डेटा इंटीग्रिटी जांच और ऐसा डिज़ाइन जिसमें डेटा पूरी तरह व्यवसाय के नियंत्रण में रहता है—ये सभी टैली की उस सोच को दर्शाते हैं कि कनेक्टेड वर्कफ़्लो कभी भी गोपनीयता से समझौता नहीं करना चाहिए। इससे व्यवसाय पूरे भरोसे के साथ डिजिटल प्रक्रियाओं को अपना सकते हैं। इस अवसर पर टैली सॉल्यूशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर तेजस गोयनका ने कहा, “पिछले पाँच वर्षों में टैलीप्राइम ने बैंकिंग, अनुपालन और रोज़मर्रा के संचालन को बेहतर बनाने के लिए लगातार अपनी कनेक्टेड क्षमताओं का विस्तार किया है। टैलीप्राइम 7.0 इसी यात्रा का अगला स्वाभाविक कदम है, जिसमें स्मार्ट ऑटोमेशन, गहरे इंटीग्रेशन और बेहतर प्राइवेसी फीचर्स शामिल हैं। हमारा मानना है कि आज के व्यवसायों को जटिलता नहीं, बल्कि सरल और जुड़े हुए डिजिटल समाधान चाहिए। यह लॉन्च उसी इकोसिस्टम को और मज़बूत बनाता है जिसे हम वर्षों से विकसित कर रहे हैं।” टैलीप्राइम 7.0 के साथ टैली ने एक बार फिर एमएसएमई के लिए सुरक्षित, सहज और पूरी तरह कनेक्टेड डिजिटल प्लेटफॉर्म देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। यह नया संस्करण व्यवसायों को समय पर निर्णय लेने, संचालन में निरंतरता बनाए रखने और भारत के डिजिटल इकोसिस्टम के साथ मज़बूती से जुड़े रहने में मदद करेगा।
टैलीप्राइम 7.0 सभी मौजूदा टैलीप्राइम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा जिनके पास सक्रिय लाइसेंस है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like