पोकरण में मरु महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी को
जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सौंपे अधिकारियों को दायित्व
जैसलमेर। जग विख्यात मरु महोत्सव-2026 का आयोजन पोकरण व जैसलमेर में 29 जनवरी से 31 जनवरी तथा 01 फरवरी को चार दिवस तक किया जा रहा है मरु महोत्सव के सफल एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजन को लेकर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी कर जिलाधिकारियों को अलग अलग दायित्व सौंपे एवं निर्देश दिए कि सौंपे गये सभी कार्य समय पर पूर्ण कर मरु महोत्सव का यादगार आयोजन करायें।
जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार मरु महोत्सव-2026 की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी को महोत्सव के लिए प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर सक्षम गोयल को सह प्रभारी लगाया है। इसके साथ ही जैसलमेर, सम-लखमणा, खुहड़ी, लाणेला में 30 व 31 जनवरी तथा 01