GMCH STORIES

जैसलमेर- चार दिवसीय ’’मरु महोत्सव-2026’’ का आयोजन 29 जनवरी से 01 फरवरी तक

( Read 387 Times)

15 Jan 26
Share |
Print This Page
जैसलमेर- चार दिवसीय ’’मरु महोत्सव-2026’’ का आयोजन 29 जनवरी से 01 फरवरी तक

जैसलमेर देश -दुनिया में सुविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ’’मरु महोत्सव-2026’’ का जिला प्रशासन व पर्यटन स्वागत केन्द्र, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में 29 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित होने वाले मरु महोत्सव के दौरान शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को पहले दिन जैसलमेर में आयोजित होने वाली ’’मरुश्री’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी वयस्क होना चाहिए एवं उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष हा,े जिसका प्रमाण सलंग्न करना होगा।

’मरुश्री’प्रतियोगिता के लिए ये होंगे मापदण्ड एवं शर्ते

पर्यटक स्वागत केन्द्र,जैसलमेर के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ ही इस प्रतियोगिता के तहत मरुश्री की लम्बाई 5 फीट 6 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार मरुश्री विजेता मेले के दिवस तक मरुश्री की पोशाक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेगा एवं उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो खिंचवाना होगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को शोभा यात्रा में भाग लेना आवश्यक होगा। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। पूर्व प्रथम विजेता इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेगा। साथ ही मरुश्री प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक होगा एवं निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

’’ मिस मूमल’’ प्रतियोगिता के लिए ये होंगे मापदण्ड एवं शर्ते

उन्होंने बताया कि इसी दिवस आयोजित होने वाली ’’मिस मूमल’’ प्रतियोगी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र/विद्यालय का प्रमाण पत्र अनिवार्य रुप से संलग्न करना होगा। साथ ही मिस मूमल प्रतियोगी अविवाहित होनी चाहिए एवं कोहनी के ऊपर वाला चूड़ा पहने हुए नहीं हो एवं प्रतिभागी की वेशभूषा पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ पद्धति पर आधाररित होनी चाहिए। इसके साथ ही विजेता प्रतियोगी को मेले के तीनों दिवस तक उपस्थित रहना होगा तथा उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से विभिन्न स्मारकों एवं हवेलियों आदि पर फोटो खिचवाना अनिवार्य होगा। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। पूर्व प्रथम विजेता इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेगी।

मिस मूमल प्रतियोगी राजस्थान की मूल निवासी होनी आवश्यक है एवं निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। उल्लेखनीय हैं कि इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी से आगामी 23 जनवरी 2026 कार्यालय समय तक निर्धारित है। दिनांक 23 जनवरी 2026 को कार्यालय समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like