कोटा | आमने सामने की फायरिंग में हार्डकोर अपराधी के पैर में लगी गोली, हार्डकोर अपराधी हुआ घायल।
कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मोडक पर 11 जनवरी को थाना सांगोद के फायरिंग के प्रकरण एवं जिला कोटा शहर के फायरिंग के प्रकरणों मे व पुलिस टीम पर फायरिंग के प्रकरण में फरार हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा को मय हथियार व अपने साथियों के साथ गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि
आर्म्स एक्ट पुलिस थाना कैथूनीपोल जिला कोटा शहर में फरार चल रहे हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा को उसके साथियों के साथ पार्टी करनें की सूचना होने पर जिला कोटा शहर की पुलिस द्वारा दबिश देने पर उक्त अपराधी द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई जबाव में पुलिस द्वारा फायरिंग की परन्तु अपराधी रात्रि का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हुआ था। उन्होंने बताया कि
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा व डीएसपी घनश्याम मीणा के निर्देशन में लगभग तीन दर्जन पुलिस वालों की अलग-अलग टीमो का गठन
किया। गठित पुलिस टीम के सदस्य के सदस्य श्री लाखन सिंह कानि० सायबर सैल द्वारा टीम के अन्य सदस्यों को सूचना दी गई कि उक्त फरार हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा अपने साथियों के साथ मोडक क्षेत्र में चौसला ब्रीज के पास अमरूद के बाग में छिपा हुआ है उक्त सूचना पर वृत रामगंजमण्डी व थाना सांगोद की टीम एवं कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण की स्पेशल टीमों द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई। जिसमें हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा अपने साथियों के साथ छिपा हुआ दिखा। हार्डकोर अपराधी ने पुलिस टीम को देखते ही पुलिस टीम पर फायर किया जिस पर जवाब में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा के बायें पैर में गोली लगने से उक्त हार्डकोर अपराधी घायल हो गया और अपराधी के साथी भी भागने का प्रयास करने लगे जिससे उनके भी चोंटे आयी जिनको पुलिस द्वारा इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोपी से एक 12 बोर देशी कटटा दो नाली, 2 देशी कट्टा, 1 पिस्टल व 3 मेग्जीन मय 16 जिन्दा कारतूस व 01 चाकू, 03 एन्ड्रोइड मोबाईल व 01 छोटा मोबाईल, 01 जिओ डोगल व वाहन मोटर साईकिल व स्कूटी जब्त की है।