नई दिल्ली/ जयपुर। नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ देशों के विधानसभा अध्यक्षों (स्पीकर्स) के सम्मेलन के बाद कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर्स 17 जनवरी को जयपुर भ्रमण करेंगे। उनके सम्मान में जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब में 17 जनवरी को सायं एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और रात्रि भोज भी होगा। जिसमें राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी शामिल होंगे। इस अवसर पर कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर्स का सम्मान भी किया जायेगा।
इससे पहले गुरुवार 15 जनवरी को कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर्स सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सम्मेलन में भाग लेने वाले देशी विदेशी सभी स्पीकर्स का स्वागत करेंगे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी बुधवार को रात्री नई दिल्ली पहुंच गए है।
विदेशी मेहमानों के जयपुर प्रवास के दौरान आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर और हवा महल जैसे विश्वविख्यात स्मारकों का भ्रमण करेंगे इन स्थलों ने न केवल राजस्थान की स्थापत्य उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया गया है, बल्कि इनमें भारत के इतिहास, विज्ञान और शासन परंपराओं की झलक भी है। जंतर-मंतर जैसे खगोलीय वेधशाला ने भारतीय वैज्ञानिक दृष्टि की प्राचीन परंपरा को उजागर करता है, जबकि सिटी पैलेस ने राजसी प्रशासन और लोक-कल्याण की ऐतिहासिक झांकी दिखाई देती है।
इस भ्रमण का एक महत्वपूर्ण पहलू अनौपचारिक संवाद रहा रहेगा।सम्मेलन की औपचारिक चर्चाओं के बाद ऐसे सांस्कृतिक दौरों से आपसी समझ, मित्रता और सहयोग को नई मजबूती मिलती है। लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रमुखों के बीच सहज वातावरण में संवाद भविष्य में संसदीय सहयोग, प्रशिक्षण और अनुभव -साझाकरण के नए मार्ग खोलता है।
जयपुर का चयन यह भी संकेत देता है कि राजस्थान अब अंतरराष्ट्रीय आयोजनों और राजनयिक गतिविधियों के लिए एक विश्वसनीय केंद्र के रूप में उभर रहा है। इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ वैश्विक निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की संभावनाएं भी मजबूत होंगी। कुल मिलाकर, कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर्स सम्मेलन के बाद विदेशी मेहमानों का जयपुर आने का कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक कूटनीति की एक सफल मिसाल साबित होगी ऐसी उम्मीद है, जिसमें लोकतंत्र, विरासत और अतिथि-सत्कार को एक साथ वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।
---