उदयपुर। मेवाड़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ उदयपुर (आईपीएफ) की हाल ही में संपन्न हुई बैठक में आगामी कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव किया गया। इसमें खेल जगत से जुड़ी जानी-मानी शख्सियत कपिल टांक को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है।
बैठक में एसोसिएशन की मजबूती के लिए कई सारे निर्णय लिए गए और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए कार्यकारिणी में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्तियां की गई। कार्यकारिणी में सचिव पद पर ओमप्रकाश मेघवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर पंकज कुरील को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष कपिल टांक ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य उदयपुर के पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साथ ही राज्य स्तर पर बेहतर मंच प्रदान करना है। उदयपुर में कई सारी प्रतिभाएं हैं जिनको एसोसिएशन के साथ जोड कर मंच प्रदान किया जाएगा। सचिव ओमप्रकाश मेघवाल और कोषाध्यक्ष पंकज कुरील ने भी खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस नियुक्ति पर उदयपुर के खेल प्रेमियों और विभिन्न खेल संघों ने हर्ष व्यक्त किया है और पूरी टीम को उज्ज्वल कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।