GMCH STORIES

रोटरी मीन्स बिजनेस (आरएमबी) के नए सत्र का शुभारंभ, 76वीं आधिकारिक बैठक संपन्न

( Read 468 Times)

11 Jan 26
Share |
Print This Page

रोटरी मीन्स बिजनेस (आरएमबी) के नए सत्र का शुभारंभ, 76वीं आधिकारिक बैठक संपन्न


उदयपुर। रोटरी मीन्स बिजनेस (आरएमबी) के नए सत्र का विधिवत शुभारंभ आज आयोजित 76वीं आधिकारिक बैठक में हुआ। इस अवसर पर नए सत्र की नवगठित लीडरशिप टीम ने शपथ ग्रहण की।
आरएमबी की निदेशक डॉ. ऋतु वैष्णव ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई एवं सभी को शुभकामनाएँ दीं। नए सत्र के लिए अजय लोढ़ा को अध्यक्ष, पुष्कर चैधरी को उपाध्यक्ष, रक्षा अरोड़ा को सचिव, सर्बिक दास को संयुक्त उपाध्यक्ष तथा जूली मारमेट को संयुक्त सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कराया गया। बैठक में अध्यक्ष अजय लोढ़ा एवं सचिव रक्षा अरोड़ा ने अपने कार्यकाल की योजनाएँ एवं कार्यदिशा सभी सदस्यों के साथ साझा कीं।
इस अवसर पर आरएमबी में 6 नए सदस्यों का भी औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। नए सदस्यों को आरएमबी निदेशक पुनीत गखरेजा एवं देव चैधरी ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान अली असगर हबीब ने अपना बिजनेस प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया साथ ही निदेशक वैभव शर्मा ने आरएमबी की गाइडलाइंस साझा करते हुए सदस्यों को संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
इसके अतिरिक्त यश खंडेलवाल द्वारा एक प्रभावशाली नॉलेज शेयरिंग सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें व्यवसायिक विकास एवं नेटवर्किंग पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए गए। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा सभी सदस्यों ने नए सत्र के प्रति उत्साह व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों के लिए सभी डोर प्राइज सरवर इंसान द्वारा सौजन्य स्वरूप प्रदान किए गए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like