उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों में टीम-संजय भण्डारी ने आज अम्बामाता, हरिदास जी की मगरी क्षेत्र और शाम को सेक्टर न. 3-4 में मतदाताओं से जनसम्पर्क किया और मत व समर्थन की अपील की।
उनके साथ उनकी टीम के 50 ही प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक और क्षेत्र के कई सदस्य उपस्थित थे। जनसम्पर्क के दौरान जगह जगह पर समाजजनों ने संजय भण्डारी का स्वागत करते हुए वरिष्ठजनों ने उनके समाज हित में निर्विरोध चुनाव हेतु अध्यक्ष पद की दावेदारी से त्याग और समर्पण की भावना की खूब सराहना की, साथ ही उन्हें और उनकी पूरी टीम को चुनाव में जीतने का आशीर्वाद एवं मंगलकामनाएं दी।
गौरतलब हैं की कल वरिष्ठजनों की पहल को नकारते हुए अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी प्रकाश कोठारी ने निर्विरोध चुनावों हेतु फार्म उठाने से इन्कार कर दिया था, इसलिए हर्ष मेहता ने अपनी अध्यक्ष पद की दावेदारी से विड्रो कर लिया था। इस तरह प्रकाश कोठारी द्वारा समाज को चुनावों में धकेलने के इस कदम की समाज के कई वरिष्ठजनों ने निन्दा भी की और कहा कि जब वो एक बार अध्यक्ष रह चुके हैं तो समाज में आए विघटन एवं गतिरोध को समाप्त करने के लिए उन्हें भी समर्पण की भावना रखते हुए अपनी दावेदारी से त्याग करना चाहिए था। संजय भण्डारी ने बताया कि आज तक भी ओसवाल सभा कार्यालय द्वारा मतदाताओं के पूर्ण पते एवं मोबाइल नम्बर सहित मतदाता सूची उपलब्ध नहीं करायी जा रही हैं ऐसे में उन्हें मतदाताओं से जनसम्पर्क में बड़ी कठिनाई आ रही है, जबकि प्रकाश कोठारी के पास वो सभी सूचनाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में उन्हें 9500 से अधिक मतदाताओं से सम्पर्क करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा लग रहा हैं की जैसे प्रकाश कोठारी तो हथियारों से लैस हैं और वो निहत्थे लड़ रहे हैं।
आज संजय भण्डारी ने सुबह अम्बामाता क्षेत्र और शाम को सेक्टर 3 क्षेत्र में जनसम्पर्क कियाद्य उसके साथ कमल पोखरना, लोकेश कोठारी, सुनील कोठारी, ललित भण्डारी, चंदा पटवा, अनूप भानावत, प्रशांत भण्डारी, अशोक दशरड़ा, रेणु जैन, अरविन्द जारोली, सुरेन्द्र जारोली, सोनू जारोली, अनिल मेहता, बाबु लाल नागौरी,प्रवीण मेहता, अंकुर मुर्डिया, सुधीर मेहता, राज कुमारी गन्ना, हेमन्त मेहता, ललित जैन, सतीश कच्छारा, रोड़ी लाल जारोली, सोनू नागौरी, भावना नागौरी, कुलदीप मेहता, महेश बया, ध्रुवी नलवाया, किरण नागौरी, रूपम नलवाया, राज कुमार मेहता, मनी लाल भानावत, पंकज कुमार वया इत्यादि बड़ी संख्या में प्रत्याशी एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे।