उदयपुर। रावजी का हाटा स्थित राजपूत भवन में रविवार को राजपूत महासभा के महासचिव एवं युवा समाजसेवी प्रदीप सिंह भाटी के नेतृत्व में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस जनहितकारी शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना रहा। शिविर में आसपास के क्षेत्रों से आए करीब 300 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर लाभ लिया।
शिविर के दौरान सामान्य स्वास्थ्य जाँच के साथ-साथ नेत्र रोग से संबंधित परीक्षण, आँखों की रोशनी की जाँच, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन तथा अन्य आवश्यक स्वास्थ्य मापदंडों की भी जाँच की गई। कई मरीजों को मौके पर ही निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं, वहीं गंभीर रोगियों को आगे के उपचार के लिए उचित परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। उनके साथ राजपूत महासभा के अध्यक्ष संत सिंह भाटी, पार्षद कुलदीप जोशी, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री गजेन्द्र भंडारी, समाजसेवी मनु राव, भाजपा देबारी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने इस तरह के सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजनों की सराहना करते हुए आयोजकों को साधुवाद दिया।
शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. खुशबू खमेसरा, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं प्रोफेसर डॉ. लीपा मोहंती तथा उनकी टीम ने अपनी सेवाएँ दीं। डॉक्टरों की टीम ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया, जिससे लोगों में विशेष संतोष और विश्वास देखने को मिला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाली रेखा चुंडावत, मनीषा राठौड़, लोकराज सिंह चैहान, निरंजन सिंह पंवार, हितेन्द्र सिंह राठौड़,फैजान ए मोईन, भानु सोलंकी, विकास माली, रोबिन गौड़, चिराग शर्मा, विजय सिंह राठौड़, कैलाश सिंह राठौड़, पर्वत सिंह यदुवंशी, विजय सिंह देवड़ा सहित सभी सहयोगियों को मंच से सम्मानित किया गया। आयोजन का सफल और सुव्यवस्थित संचालन राजेन्द्र सिंह भाटी ने किया।
अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, सहयोगियों और उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनसेवा से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।