GMCH STORIES

उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन का प्लेटिनम जुबली वर्ष

( Read 473 Times)

11 Jan 26
Share |
Print This Page
उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन का प्लेटिनम जुबली वर्ष



उदयपुर। उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के 75वें स्थापना वर्ष (प्लेटिनम जुबली) के अवसर पर संस्था द्वारा शुभ केसर गार्डन, उदयपुर में स्टडी सर्किल मीटिंग एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर टैक्स बार के वरिष्ठ सदस्य सीए राकेश लोढ़ा के आयकर अपीलीय अधिकरण (आईटीएटी) के सदस्य नियुक्त होने पर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर के जाने-माने वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए निर्मल सिंघवी ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में आयकर विभाग से भेराराम चैधरी (अपर निदेशक-अन्वेषण), राज्य जीएसटी विभाग से डीसी (अपील्स) श्रीमती नीतू भार्गव तथा देवस्थान विभाग के उपआयुक्त जतिन गांधी उपस्थित रहे।
उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए गौतम सुखलेचा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा, गतिविधियों एवं सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्था में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, टैक्स कंसल्टेंट्स एवं टैक्स एडवोकेट्स सहित 330 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं तथा संस्था नियमित रूप से अध्ययन सत्र, सेमिनार, चिकित्सा शिविर एवं सामाजिक सेवा गतिविधियाँ आयोजित करती है।
कार्यक्रम में जयपुर से पधारे विद्वान वक्ता एडवोकेट राहुल लखवानी ने जीएसटी ट्रिब्यूनल एवं बर्निंग इश्यूज पर तथा एडवोकेट एवं सीए रजत शर्मा ने आयकर में रिट रेमेडी विषय पर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के सह-आयोजक केयर हेल्थ इंश्योरेंस की ओर से राहुल पचोरी ने मेडिक्लेम इंश्योरेंस की वर्तमान आवश्यकता एवं उपयोगिता पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
अपने उद्बोधन में सीए गौतम सुखलेचा ने कहा कि सीए राकेश लोढ़ा का आईटीएटी सदस्य बनना न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे उदयपुर टैक्स बार के लिए गर्व का विषय है। संस्था की ओर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आईटीएटी सदस्य नियुक्ति पर हार्दिक बधाई दी गई।
कार्यक्रम में संस्था के पाँच नव-प्रवेशित सदस्यों का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। साथ ही गत माह दिवंगत संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक स्वर्गीय श्री लहर सिंह नलवाया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन सीए पंकज जैन द्वारा अत्यंत प्रभावी एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सीए गौतम सुखलेचा ने जानकारी दी कि आगामी दो महीनों में उदयपुर टैक्स बार द्वारा आयकर एवं जीएसटी विभाग के साथ संयुक्त रूप से वॉलीबॉल, क्रिकेट एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है। इस श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए आज मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया।
कार्यक्रम में आयकर एवं जीएसटी विभाग के अधिकारीगण सहित उदयपुर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सीए ओमप्रकाश चपलोत, सीए पवन तलेसरा, सीए रोशन लाल कुणावत, डॉ. सतीश जैन, सीए आशीष कोठारी, शुभदर्शन बया, अमित तिवारी, चंद्रप्रकाश बाल्दी, चंद्रप्रकाश बंसल, दिलीप सिंह बाबेल, चंद्र सिंह नेनावती, महेश मेनारिया, शैलेश महेश्वरी, अमन पगारिया, महेश मंडोवरा, हातिम अली, राम नारायण कोगटा, संगीता बोरडिया सहित 100 से अधिक संस्था सदस्यों ने सहभागिता निभाई।
अंत में उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव सीए अंकुश जैन ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, प्रायोजकों, आयकर एवं जीएसटी विभाग के अधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों तथा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like