उदयपुर | पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत-रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि उदयपुर में श्रद्धा, सम्मान और प्रेरणादायी स्मरण के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शास्त्री सर्कल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में भी देश का नेतृत्व कर यह सिद्ध किया कि सच्चा नेतृत्व दिखावे से नहीं, बल्कि सेवा, त्याग और नैतिक मूल्यों से जन्म लेता है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन से शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अर्जुन लाल मेनारिया, ओम मेघवाल, दिनेश औदिच्य, हितेंद्र सिंह, अजीज खान, महेंद्र डामोर, कमलेश पटेल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर रविवार को धानमंडी स्थित “रक्षाबंधन” कांग्रेस मीडिया सेंटर में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे। उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का ऐतिहासिक नारा देकर देश के जवानों और किसानों को नई पहचान और सम्मान दिलाया। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए अनुशासन, राष्ट्रसेवा, सत्यनिष्ठा और त्याग की प्रेरणा है। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी देशहित को सर्वोपरि रखने का उनका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है।
उन्होंने आगे कहा कि शास्त्री जी का जीवन यह सिखाता है कि विनम्रता और ईमानदारी से ही सशक्त और भरोसेमंद नेतृत्व का निर्माण होता है। कांग्रेस पार्टी उनके आदर्शों पर चलते हुए लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उमेश शर्मा, कृपा शंकर मिश्रा, सज्जाद खान, नरेंद्र सर्राफ, नरेश साहू, मोहनलाल मेघवाल, नितिन सुहलका, नरेश स्वामी, भरत मीणा, लता मीणा सहित कई गणमान्यजन और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।