उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुड़ा स्थित सेवामहातीर्थ परिसर में चार दिवसीय ‘मकर संक्रांति महोत्सव’ आज से शुरु हुआ है। इस आध्यात्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल द्वारा विशेष कार्यक्रम ‘अपनों से अपनी बात’ के माध्यम से देशभर से निःशुल्क शल्य चिकित्सा के लिए आए दिव्यांगजनों, उनके परिजनों एवं दानी-भामाशाहों से संवाद किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रशांत अग्रवाल जीवन दर्शन, आध्यात्मिक चेतना, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर स्नान-दान के महत्व तथा दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
महोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल पर 12 से 13 जनवरी को तथा 14 व 15 जनवरी को आस्था चैनल पर अपराह्न 4 बजे से सायं 7 बजे तक प्रसारित होगा। आयोजन को लेकर संस्थान द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।