सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और संगठित समाज के निर्माण को लेकर चांदपोल क्षेत्र में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में क्षेत्र में आयोजित विचार गोष्ठी में सर्वसमाज के प्रबुद्धजनों एवं विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आयोजन की आवश्यकता, उद्देश्य और दूरगामी प्रभावों पर विचार साझा किए।
नगर संघ चालक हीरालाल सोनी ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों में ऐसे सम्मेलन समाज को जोड़ने और सकारात्मक चेतना जागृत करने का प्रभावी माध्यम हैं। हिंदू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर द्विवेदी ने इसे समाज की अच्छाइयों को सुदृढ़ करने तथा श्रेष्ठ परंपराओं को आत्मसात करने की दिशा में सामूहिक प्रयास बताया।
समिति के संयोजक रोहित चौबीसा ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष योजना के अंतर्गत 1 फरवरी 2026 को पुष्प वाटिका में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए प्रतिदिन पीले चावल के निमंत्रण के साथ प्रभात फेरियां, विभिन्न बस्तियों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, युवाओं की वाहन रैली, महिलाओं की कलश यात्रा एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
सम्मेलन के दिन चांदपोल क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों से भव्य कलश यात्रा पुष्प वाटिका पहुंचेगी। आयोजन में 5000 से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति तथा 500 से अधिक महिलाओं की सहभागिता अपेक्षित है।
बैठक में चौबीसा,राजपूत, कुमावत, कचेली तेली समाज, आमेटा,जैन, पालीवाल, मीणा, गुर्जर, वैष्णव, चौधरी, सोनी, सिंधी, जेठी, औदीच्य, दवे, सर्वसमाज के जनप्रतिनिधि, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।