उदयपुर। शहर के गणेशनगर पहाडा बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को प्रमुख लोगों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की रचना तैयार कर निर्णय किए गए। बैठक में सर्वसमाज के प्रबुद्धजनों एवं विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आयोजन की आवश्यकता व उद्देश्य पर विचार रखे।
बैठक में महानगर कार्यवाह विष्णु शंकर नागदा ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों में ऐसे सम्मेलन समाज को जोड़ने और सकारात्मक चेतना जागृत करने का प्रभावी माध्यम हैं। इसीलिए हिन्दू सम्मेलन का समस्त कार्य समाज को सौंपा गया है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किए जाने वाले प्रकल्पों के बारे में बताया और कहा कि हर हिन्दू को यह महसूस होना चाहिए कि यह उसका स्वयं का कार्य है।
समिति के संयोजक डॉ. विष्णु शंकर पालीवाल ने बताया कि शताब्दी वर्ष योजना के अंतर्गत गणेशनगर में 1 फरवरी 2026 को विराट हिंदू सम्मेलन समाज द्वारा आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए बस्ती की प्रत्येक गली को घटशः विभाजित किया गया जिसके माध्यम से प्रतिदिन पीले चावल एवं निमंत्रण पत्रक, भीति चित्रों आदि के साथ प्रभात फेरियां, विभिन्न बस्तियों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, युवाओं की वाहन रैली एवं महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। सम्मेलन के दिन क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसका संयोजन एवं नेतृत्व मात्र शक्ति स्वयं करेंगी। आयोजन में बस्ती के प्रत्येक घर से समाजजनों की उपस्थिति रहेगी। स्नेह भोज पुरानी पारम्परिक विधि से अर्थात् महिलाओं एवं बालक-बालिकाओ को पहले करवाने एवं इसके पश्चात् अन्य सभी को करवाने का निर्णय किया गया। सम्मेलन में लगभग 2000-2500 समाजजनों की संख्या रहेगी। बैठक के प्रारंभ में रेखा चौधरी ने गीत से शुरुआत की। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाने व पेम्फलेट वितरण का काम भी शुरु कर दिया।
बैठक में महानगर सह-कार्यवाह राहुल राठौड, समाजसेवी रमाकांत आमेटा व सत्यनारायण मूंदडा सहित सर्वसमाज के जनप्रतिनिधि, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।