उदयपुर उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के उपलक्ष में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर गुरु नानक गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में हुआ |इस शिविर में लगभग 800 से अधिक छात्र छात्रों ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाया |शिविर में एलोपैथिक ,होमेओपेथिक,एक्यूप्रेशर एवं आँखों की निशुल्क जाँच की गयी |
इस अवसर पर डॉ राजश्री गाँधी राष्ट्रीय अध्यक्ष उपभोक्ता सुरक्षा संगठन ने कहा की राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के प्रथम दिन चिकित्सा शिविर का आयोजन एक प्रयास है जो हमे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखता है |डॉ गाँधी ने ये भी कहा की आने वाले सप्ताह में डिजिटल एवं ऑनलाइन फ्रॉड पर कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा जिसके माद्यम से उपभोक्ता जागरूकता के प्रति एक और संगठनात्मक प्रयास रहेगा |
कॉलेज प्राचार्य डॉ अनिल कोठारी ने कहा की चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा हमारे समाज की मूल बहुत अवश्वयक्ता है और इसे पूर्ण करने में संगठनात्मक दृष्टिकोण महवपूर्ण स्थान रखता है | राष्ट्रीय समन्वयक शिरीष नाथ माथुर ने कहा की संगठन का यह वर्ष 2026 का प्रथम चिकित्सा शिविर है जिसे उदयपुर जिले के सदस्यों का अथक प्रयास का परिणाम है |
शिविर में नेत्र जाँच (अलख नयन आई चेक), फिजिशियन डॉ. परदुन जैन, ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर रोग विशेषज्ञ) डॉ. कीर्ति शिवहरे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. हितासं पुजारी, होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. विनय जैन एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. अल्पना बोहरा द्वारा निःशुल्क सेवाएँ प्रदान की गईं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण नाहर ने सभी चिकित्सकों, अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं एवं स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपभोक्ता सुरक्षा संगठन भविष्य में भी समाजहित में इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा।
संगठन की और से हेमंत झा प्रदेश अध्यक्ष,पारस खुर्दिया प्रदेश उपाध्य्क्ष,अशोक काडेजा चिकित्सा समन्वयक एवं गुरु नानक संस्थान सचिव सरदार अमरपाल सिंह पाहवा,महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर पुष्पा शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर अनीता पालीवाल एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे |