GMCH STORIES

विशेष निरोधात्मक अभियान अवैध मदिरा पर कार्रवाई - वॉष नष्ट, हथकड़ शराब जब्त

( Read 426 Times)

14 Jan 26
Share |
Print This Page

विशेष निरोधात्मक अभियान अवैध मदिरा पर कार्रवाई - वॉष नष्ट, हथकड़ शराब जब्त


उदयपुर, आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी निरोधक दलों द्वारा गष्त, नाकाबंदी एवं दबिष की कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर वॉष, भट्टियां नष्ट करते हुए अवैध मदिरा को जब्त किया गया।
आबकारी आयुक्त श्री नकाते के निर्देषानुसार चित्तौड़गढ़ जिले में आबकारी थाना क्षेत्र चित्तौड़गढ़, डूंगला एवं निम्बाहेड़ा द्वारा ग्राम दांतोली, हिंगवानिया, मेवदा, कंजर बस्ती एवं गुरजनिया में दबिष की कार्रवाई करते हुए 1500 लीटर वॉष सहित 2 चालू भट्टियां नष्ट की गई। इसी क्रम में बेगूं क्षेत्र में एक नाकाबंदी के दौरान एक ट्र्रेक्टर से 768 देषी षराब के पव्वे एवं 24 बीयर का अवैध परिवहन करने पर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किया गया। अलवर में नाकाबंदी के दौरान 107 लीटर हथकड़ शराब परिवहन करने पर अभियुक्त अमरीक सिंह को गिरफ्तार करते हुए 2 बाईक को सीज किया गया। धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र के ग्राम सरेखी का पुरा, राहेली, अजीतपुर अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्रवाई कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी क्षेत्र के संवेदनषील ग्राम भोजपुर, पिलीखेड़ा, कालाकोट, उंडावेला एवं सीतामाता अभ्यारण्य के नालों में दबिष की कार्रवाई करते हुए आबकारी निरोधक दल द्वारा 2300 लीटर उत्तेजित वॉष एवं 6 भट्टियां नष्ट की गई। झालावाड़ जिले के ग्राम बपावर एवं अकलेरा के भालता में दबिष की कार्रवाई में 589 देषी शराब के पव्वे, 826 आरएमल शराब, 74 पव्वे अंग्रेजी शराब, 95 बीयर बोतल सीज करते हुए अभियोग दर्ज किए गए। इसी प्रकार प्रदेष में अन्य जिलों में भी आबकारी निरोधक दलों द्वारा नाकाबंदी, गष्त एवं दबिष की कार्रवाई कर अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like