उदयपुर- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के दौरान सकल हिन्दू समाज द्वारा सर्व समाज के हित में, सर्व समाज के लिए एवं सर्व समाज द्वारा आगामी 1 फरवरी, 2026 को निखिलेश्वर बस्ती में होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों के तहत पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ। हिन्दू सम्मेलन को लेकर बस्ती के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बस्ती के लोगों द्वारा 3 गुणा 2 के पोस्टर प्रचार प्रसार हेतु स्वयं के खर्चे से तैयार करवा कर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाये जा रहे है।
पोस्टर विमोचन अवसर पर क्षेत्र के रजनीश माली, भूपेन्द्र जैन, गिरिश रावल, कार्तिकेय नागर, जगदीश दास कामड़, सुनील दत्त शर्मा, यादवेन्द्र सिंह, प्रकाश जाजपुरिया, चन्द्रकान्त भट्ट, दिनेश शर्मा, इन्द्रसिंह भाटी, प्रवीण गौड़ की उपस्थिति रही।