उदयपुर। महावीर ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित महावीर जैन विद्यालय संस्थान द्वारा पाँच दिवसीय वनशाला शिविर का आयोजन किया गया। वनषाला शिविर प्रभारी श्रीमती नीलम मोदी के निर्देशन में महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेषक डाॅ.आषीश वया एवं महावीर काॅलेज प्राचार्या डाॅ.निर्मला पुरोहित तथा शिक्षण प्रषिक्षण महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ.ज्योति बाला कुदाल, कार्यालय अधीक्षक अशोक जैन द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
पाँच दिवसीय शिविर के दौरान विविध रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रशिक्षणार्थियों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क की भावना विकसित करना रहा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नृत्य, गीत, नाटक एवं भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनमें ग्रामीण संस्कृति एवं सामाजिक संदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। वन शाला शिविर कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन योग अभ्यास से की गई। इसी क्रम में पांच दिवसीय वन शाला शिविर के दौरान प्रतिदिन प्रातः योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, प्रशिक्षणार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
शिविर के समापन अवसर पर संस्था निदेश्ेाक डाॅ. आशीष वया ने कहा कि इस प्रकार के वनशाला शिविर प्रशिक्षणार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। महाविद्यालय प्रशासन ने शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रशिक्षणार्थियों, प्रभारी अधिकारियों एवं सहयोगी स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। अंत में सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर महावीर जैन विद्यालय संस्थान के प्रतिनिधिगण, व्याख्यातागण एवं प्रशिक्षणार्थियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता निभाई तथा कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर व्याख्यातागण दीपक कुमार ननोमा, श्रीमती संगीता पालीवाल, श्रीमती कृष्णा पालीवाल, सुनील पालीवाल, रोशनलाल सालवी, मितेश कुमार शर्मा, सुश्री वंदना माली, भेरूलाल मेघवाल एवं रोहित राव व छात्राध्यापक ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डाॅ. भैरूदास वैष्णव द्वारा किया गया।