GMCH STORIES

 लायन्स क्लब अरावली का बेदला में अरावली नेत्र चिकित्सालय प्रारम्भ

( Read 826 Times)

12 Jan 26
Share |
Print This Page

 लायन्स क्लब अरावली का बेदला में अरावली नेत्र चिकित्सालय प्रारम्भ


उदयपुर। अरावली लायन्स ट्रस्ट व लायन्स क्लब अरावली के संयुक्त तत्वावधान में आज बेदला स्थित अरावली नेत्र चिकित्सालय परिसर में अरावली नेत्र चिकित्सालय का आज समारोहपूर्वक शुभारम्भ किया गया। नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन लायन्स प्रान्त 3233ई-2 के प्रान्तपाल रामकिशोर गर्ग,मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल जैन,प्रसिद्ध उद्योगपति हेमन्त छाजेड, आईआईएफएल के सीएमडी निर्मल जैन, लायन्स मल्टीपल कोन्सिल चेयरमैन अरविन्द चतुर,आरएनटी मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक डाॅ. आर.एल.सुमन ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन गर्ग ने कहा कि लायनवाद दृष्टिहीनता को दूर करनें में विश्व में अग्रणी बना हुआ है। साईट फस्र्ट लायनवाद की प्राथमिकता बनी हुई है। गर्ग ने क्लब के 15 एमजेएफ सदस्यों को मेडल एवं सदस्यों को लायन्स पिन प्रदान की। कार्यक्रम संयोजक किरण जैन ने गर्ग का परिचय दिया।  
मुख्य अतिथि अनिल जैन ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में विश्व में 22 करोड़ नेत्र रोगी दृष्टि दोष से पीड़ित है। 80 प्रतिशत नेत्र रोगी समय पर ईलाज मिलने से ठीक हो सकते हैै। समारोह को अधीक्षक डाॅ. आर.एल.सुमन ने भी संबोधित किया।
ट्रस्ट चेयरमैन आर.पी.गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नेत्र चिकित्सालय सेवा, करूणा, एवं मानवता का प्रतीक बना है। इसके निर्माण में सभी भामाशाहों एवं सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर लायन्स अरावली ट्रस्ट के सचिव श्याम सिरोया ने बताया कि इस नेत्र चिकित्सालय का आज से विधिवत शुभारम्भ हो गया है। नेत्र चिकित्सक डाॅ. सुरेन्द्र माथुर मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को प्रातः दस बजे से साढ़े बारह बजे तक रोगियों को निःशुल्क सेवायें देंगे। चिकित्सक द्वारा आपरेशन हेतु चयनित किये गये जरूरतमंद नेत्र रोगियों को ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क आॅपेरशन कराकर दवाईयां एवं चश्मे निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे।  
सिरोया ने बताया कि सुंदर भवंर फाउण्डेशन ट्रस्ट मुबंई द्वारा चिकित्सालय को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 में क्लब की उर्जावान अध्यक्ष किरण जैन ने अपने कार्यकाल में अपनाघर आश्रम का निर्माण प्रारम्भ कर एक वर्ष में इसे पूर्ण कराया। जिसमे ंअपनाघर आश्रम संचालित हो रहा है। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से किरण जैन का स्वागत किया। वर्तामन में अपनाघर आश्रम में 49 प्रभुजी रह रहे है। 45 प्रभुजी को उनके परिजनों से मिलाया गया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष डाॅ. पुष्पा जैन ने वर्ष 2025-26 में क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। प्रारम्भ में ममता छाजेड़ ने ध्वज वंदना एवं महिला सदस्याओे ने ईश वदना प्रसतुत की। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने अपना घर आश्रम का अवलोकन किया।
समारोह में चेयरमैन आर.पी.गुप्ता, ट्रस्ट सचिव श्याम सिरोया,ट्रस्ट कोषाध्यक्ष रूपलाल जैन,क्लब अध्यक्ष डाॅ.पुष्पा जैन,कार्यक्रम संयोजक किरण जैन, क्लब सचिव अनिता भण्डारी,कोषाध्यक्ष सुभाष मेहता,रमेश जैन,सुनील छाजेड़,गीता सिरोया, सपना गुप्ता,ममता छाजेड़,रिजन चेयरमैन अजय मोर, जोन चेयरमैन अनिल सिंघटवाड़िया सहित करीब 17 लायन्स क्लबों के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.ज्योति जैन ने किया। अंत में आभार ट्रस्ट कोषाध्यक्ष रूपलाल जैन ने ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like