जयपुर। मित्राय सेवा संकल्प के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़, बस्सी में सर्दी से बचाव के लिए अध्ययनरत 350 छात्र-छात्राओं को हुडी का वितरण किया गया। सेवाएं संवेदना और मानवता के भाव से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के चेहरों पर विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। सभी धर्मों और पंथों से ऊपर उठकर निस्वार्थ भाव से दूसरों की सहायता करना ही सच्ची इंसानियत है। उन्होंने मित्राय फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। यह आयोजन टीम मित्राय बी ह्यूमन इंडिया एवं अग्रसखी महिला मंडल फाउंडेशन के मार्गदर्शन में निधि बैराठी के सहयोग से किया गया। वितरण कार्यक्रम में सुशीला बैराठी, प्रेमलता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रश्मि शर्मा सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में इंडियन रेलवे मीडिया मैनेजर राहुल कुमार की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।
मित्राय कैप्टन शशि किरणए योग गुरु डॉ. विनीत शर्मा एवं योग गुरु रश्मि शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों को जर्सी का भी वितरण किया गया। साथ ही विद्यालय में पोषाहार निर्माण से जुड़ी महिलाओं एवं स्वच्छता सैनिकों को भी जर्सी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मित्राय फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. विनीत शर्मा ने की। विद्यालय के प्राचार्य संतोष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर रामावतार शर्मा, ममता शर्मा, मनीषा, वीणा, मनीषा मीणा, उर्मिला मीणा, बाबूलाल, वीनू जैन, मीनाक्षी जैन सहित शिक्षकगण एवं अन्य अतिथियों ने आयोजकों का आभार जताया। टीम मित्राय ने भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सहयोग का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि मित्राय फाउंडेशन की ओर से अब तक प्रदेशभर में करीब 65 हजार से अधिक गर्म वस्त्र वितरित किए जा चुके हैं। यह सेवा अभियान टीम मित्राय का 14 वां वर्ष है।