पेसिफिक विश्वविद्यालय में आज स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में स्वदेशी पर एक वार्ता एवं स्वदेशी संकल्प रैली का आयोजन हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निम्बाराम (प्रान्त प्रचारक RSS राजस्थान ) थे एवं विशिष्ठ अतिथि प्रो बी.पी.शर्मा (ग्रुप प्रेसिडेंट पाहेर यूनिवर्सिटी ) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो हेमंत कोठारी (वाइस चांसलर पाहेर यूनिवर्सिटी) ने की |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री निम्बाराम ने स्वदेशी अपनाओ – आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम के साथ स्वदेशी उत्पाद अपनाने हेतु कहा साथ ही सभी को प्रेरित किया कि हमें भारत द्वारा निर्मित उत्पाद खरीदने चाहिए उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की मुहिम एक बार फिर गति पकड़ रही है। सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लोगों से स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों के उपयोग की अपील की जा रही है। स्वदेशी अपनाने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, बल्कि छोटे उद्योगों, कारीगरों और स्थानीय व्यापारियों को भी नया जीवन मिलता है। “स्वदेशी अपनाओ” का संदेश आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो रोजगार सृजन के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वाभिमान को भी सशक्त करता है ।
विशिष्ट अतिथि प्रो. बी.पी .शर्मा ने कहा कि आज भारत के वैश्विक व्यापार घाटो को कम करने हेतु हमें अधिक से अधिक स्थानीय व छोटे व्यापारियों से खरीद करनी होगी, दैनिक जीवन की छोटी आवश्यकताओं हेतु हमें ऑनलाइन बाहरी उत्पाद से बचना होगा | इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रो हेमंत कोठारी ने सभी छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों को समझने और अपनाने की प्रेरणा देते हुए संकल्प दिलाया कि हम सदैव स्वदेशी उत्पादन ही खरीदे और लोगो को भी जागरूक बनाये | साथ ही रैली का उद्घाटन किया , पेसिफिक यूनिवर्सिटी से लेकर नाकोडा नगर तक स्वदेशी संकल्प रैली का आयोजन किया गया | इस अवसर पर डॉ हेमंत पंड्या , डॉ कपिलेश तिवारी , डॉ जितेन्द्र सिंह चुण्डावत सहित सभी संघटक महाविद्यालयों के डीन व डायरेक्टर्स उपस्थित रहे एवं सभी छात्र उपस्थित रहे |