GMCH STORIES

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रकूट नगर वेलफेयर सोसायटी का नव वर्ष मिलन समारोह

( Read 986 Times)

12 Jan 26
Share |
Print This Page

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रकूट नगर वेलफेयर सोसायटी का नव वर्ष मिलन समारोह

उदयपुर। चित्रकूट नगर वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को चित्रकूट नगर स्थित सुविन रेजिडेन्सी में 'नव वर्ष मिलन समारोह एवं वर्ष 2026 कैलेंडर विमोचन' कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस स्नेह भोज और मिलन समारोह में कॉलोनी के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी मण्डल अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह का मुख्य आकर्षण वर्ष 2026 के विशेष कैलेंडर का विमोचन रहा। मुख्य अतिथि फूलसिंह मीणा ने सोसायटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और संगठन की भावना मजबूत होती है। विशिष्ट अतिथि मुकेश जोशी ने भी नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस दौरान सोसायटी सदस्य एवं पूर्व न्यायाधीश श्री शिव सिंह चौहान ने विधायक के समक्ष कॉलोनी के विकास से जुड़े दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। श्री चौहान ने मांग की कि कॉलोनी के सामुदायिक भवन के उपयोग में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाए और उनके लिए शुल्क में विशेष रियायत  प्रदान की जाए। कॉलोनी के पार्कों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, उनके बेहतर रखरखाव की जिम्मेदारी यूडीए ( उदयपुर विकास प्राधिकरण) को सौंपने का प्रस्ताव दिया गया।
विधायक फूलसिंह मीणा ने इन प्रस्तावों को गंभीरता से सुना और कॉलोनी वासियों को आश्वस्त किया कि इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों की सुविधाओं का ध्यान रखना उनकी प्राथमिकता है और इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम आयोजक मंडल में  सोसायटी के अध्यक्ष तेजप्रकाश शर्मा,सचिव सुरेन्द्र कुमार जैन,कोषाध्यक्षअभयसिंह चुण्डावत,संयोजक हिम्मतसिंह राव एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सचिव सुरेन्द्र कुमार जैन ने सभी आगंतुकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like